Huawei NOVA 6 5G will launch on this day, know the features and price
Huawei NOVA 6 5G will launch on this day, know the features and price
आए दिन सभी ई-काॅमर्स कंपनियां लोगों के लिए नई टेक्नोलाॅजी और फीचर्स से युक्त यंत्रों को लेकर आ रही है जो लोगों को प्रभावित करती हैं। बता दें, एक बार फिर चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने ग्लोबल लेवल पर नोवा half dozen fiveजी स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो 5 दिसंबर को लाॅन्च की जाएगी। इससे पहले भी हुवावे कंपनी ने बहुत से 5जी डिवाइसेज बाजार में उतारे हैं।
बता दें, हुवावे नोवा half dozen 5जी को चार कलर ऑप्शन और eight जीबी रैम के साथ वीमॉल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी ऑनर वी30 की तरह इस डिवाइस में भी half dozen.57 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देगी।
कीमत-
हुवावे नोवा half dozen 5जी को चीनी साइट वीमॉल डॉट कॉम पर nine,999 चीनी युआन (करीब एक लाख रुपये के आस-पास) कीमत के साथ स्पॉट किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन को भारतीय बाजार में नहीं उतारा जाएगा, क्योंकि यहां 5जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।
फीचर्स-
- कंपनी इस फोन में half dozen.57 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देगी। साथ ही यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन प्रोसेसर समेत eight जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और eight जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
- यह फोन एंड्रॉयड ten पर काम कर सकता है।
- इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) मिल सकता है, जिसमें sixty मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स686 सेंसर, sixteen मेगापिक्सल का सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के लेंस मौजूद होंगे।
- वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस फोन के फ्रंट में thirty two मेगापिक्सल और twelve मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे देगी।
- हुवावे अगामी फोन नोवा half dozen 5जी में four,000 एमएएच की बैटरी देगा, जो forty वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर लैस होगी।
Huawei NOVA 6 5G will launch on 5 december
आए दिन सभी ई-काॅमर्स कंपनियां लोगों के लिए नई टेक्नोलाॅजी और फीचर्स से युक्त यंत्रों को लेकर आ रही है जो लोगों को प्रभावित करती हैं। बता दें, एक बार फिर चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने ग्लोबल लेवल पर नोवा half dozen fiveजी स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो 5 दिसंबर को लाॅन्च की जाएगी। इससे पहले भी हुवावे कंपनी ने बहुत से 5जी डिवाइसेज बाजार में उतारे हैं।
बता दें, हुवावे नोवा half dozen 5जी को चार कलर ऑप्शन और eight जीबी रैम के साथ वीमॉल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी ऑनर वी30 की तरह इस डिवाइस में भी half dozen.57 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देगी।
कीमत-
हुवावे नोवा half dozen 5जी को चीनी साइट वीमॉल डॉट कॉम पर nine,999 चीनी युआन (करीब एक लाख रुपये के आस-पास) कीमत के साथ स्पॉट किया गया है। फिलहाल, कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। इस फोन को भारतीय बाजार में नहीं उतारा जाएगा, क्योंकि यहां 5जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है।
फीचर्स-
- कंपनी इस फोन में half dozen.57 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देगी। साथ ही यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन प्रोसेसर समेत eight जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और eight जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
- यह फोन एंड्रॉयड ten पर काम कर सकता है।
- इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) मिल सकता है, जिसमें sixty मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स686 सेंसर, sixteen मेगापिक्सल का सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के लेंस मौजूद होंगे।
- वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस फोन के फ्रंट में thirty two मेगापिक्सल और twelve मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे देगी।
- हुवावे अगामी फोन नोवा half dozen 5जी में four,000 एमएएच की बैटरी देगा, जो forty वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर लैस होगी।
Huawei NOVA 6 5G will launch on 5 december
Huawei NOVA 6 5G will launch on this day, know the features and price
Reviewed by Techno Ahmed
on
December 02, 2019
Rating:

No comments: